Big Breaking—डॉक्टर संपूर्णानंद जी के नाम से स्टेडियम रहेगा ही —वाराणसी प्रशासन और सरकार के माननीय मंत्री रवींद्र जायसवाल जी ने भी साफ़ कर दिया है स्टेडियम का नाम डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्टेडियम रहेगा —स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स स्टेडियम के अंदर है —सिर्फ़ राजनीतिक लाभ लेने के लिए सपा और कांग्रेस को कायस्थ समाज को दिग्भ्रमित करने के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए —योगी सरकार कायस्थ समाज की हितैषी—मनीष श्रीवास्तव -राष्ट्रीय संयोजक-अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पंजी 2150, नई दिल्ली

जैसा कि हम लोग कह रहे थे -डॉक्टर संपूर्णानंद जी के नाम से स्टेडियम रहेगा ही —वाराणसी का प्रशासन ने भी साफ़ कर दिया है स्टेडियम का नाम डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्टेडियम रहेगा और अंदर के कम्पेक्श का नाम दूसरा —इसलिए अब कोई विवाद नहीं —लेकिन प्रश्न उठता है कि इस डॉक्टर सम्पूर्णानन्द जी के नाम को विवादास्पद कौन कर रहा है —कायस्थ समाज को दिग्भ्रमित करने के लिए सपा और कांग्रेस को माफ़ी माँगनी चाहिए ——कायस्थ समाज ध्यान दे — कौवा कान ले गया, करने वाले नेता आपने कान देखे- जय हो योगी सरकार जय हो मोदी सरकार—-
**कायस्थ डॉट यूज़ **की बात सही साबित हुई,कायस्थ समाज विपक्षी पार्टियों के बहकावे में मत आवे —‘कौवा कान ले गया सुनकर पहले आपका कान ज़रूर देखें’ -हम लोग सिर्फ़ अफ़वाह सुनकर किसी का विरोध नहीं करते है —कायस्थ समाज के किसी भी शोषण पर हमारा विरोध होगा —लेकिन कांग्रेस अपने काल में नेताजी सुभाष चंद बोस , राजेंद्र बाबू ,लाल बहादुर शास्त्री, जयप्रकाश नारायण से लेकर हज़ारो महापुरुष के ऊपर किए गए अन्याय के लिए माफ़ी माँगेगी या समाजवादी पार्टी अपने शासन काल में लाखों कायस्थ समाज के ज़मीन,मकान पर क़ब्ज़े और सैकड़ों कायस्थ लोगो के मौत के लिए माफ़ी माँगेगी?? सपा और कांग्रेस अपने गिरेबान में झाकें——कायस्थ समाज बौद्धिक समाज है —कायस्थ और हिंदुत्व एक दूसरे का पूरक है — योगी सरकार कायस्थ समाज के साथ —जय मोदी सरकार -जय योगी सरकार —डॉक्टर सम्पूर्णानन्द जी के नाम एकतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनाने के लिए —

मनीष श्रीवास्तव राष्ट्रीय संयोजक—अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पंजी 2150 नई दिल्ली मोबाइल 9559121000

ज्ञातव्य हो कि कायस्थ समाज का एकमात्र राष्ट्रीय स्वरूप वाला बिजनेश चैम्बर —चित्रांश चैम्बर ऑफ़ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव जी है /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *