प्रथम- “विश्व कायस्थ समागम “/ विश्व कायस्थ ब्यापार समागम – – 5-6-7 Sept 2025 को गोरखपुर-UP”

“” तीन दिवसीय इस आयोजन मे दस हजार से अधिक कायस्थ बिजनेस डिलीगेट और तीन लाख से अधिक कायस्थ बंधु इस आयोजन से जुड़ेंगे /””

प्रथम–“विश्व कायस्थ ब्यापार महा-समागम” –“वर्ल्ड कायस्थ बिजनेश कांन्क्लेव 2025” का 3 दिवसीय आयोजन -गोरखपुर उत्तर प्रदेश मे 5-6-7 Sept 2025 को *Hotel Courtyard by Marriott , गोरखपुर,UP मे किया जा रहा हैँ / आयोजन चित्रांश चैबर आफ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ के तत्वाधान मे होगा / “चित्रांश चैबर आफ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष – मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि — गोरखपुर उत्तर प्रदेश में प्रथम — “वर्ल्ड कायस्थ बिजनेश कांन्क्लेव” के आयोजन भारत के सभी प्रान्त, नेपाल, अमेरिका, ब्रिटेन,सिंगापूर, जापान, यूरोप समेत कई देशो के कायस्थ बंधु इस आयोजन मे हिस्सा लेंगे / आयोजन के मुख्य संरक्षक के रूप गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव जी होंगे / आयोजन मे देश, विदेश के महत्वपूर्ण हस्तियों को इस आयोजन मे आमंत्रित किया जा रहा हैं / चित्रांश चैबर आफ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़, कायस्थ समाज के खासकर युवा वर्ग और छात्रों के बीच कायस्थ प्रतिभा बैंक के द्वारा एक ब्यापक पहचान बनाई हैँ, नये युवा बर्ग बिजनेश और इंडस्ट्रीज मे आगे आये इसके लिए कई योजना पर कार्य कर रही हैँ / चित्रांश चैबर आफ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ (CCCI ) —–फिक्की, असोचेम क़ी ही तरह बिजनेस चैबर हैँ, इसकी नेपाल, यूएस, ब्रिटेन, जापान, सिंगापूर, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफ्रीका, श्री लंका, थाईलैंड, अफ्रीका, यूरोप समेत अन्य देशो मे अपनी रहने वाले कायस्थ बंधुवो जिनका – बिजनेश, सर्विस या इंडिस्ट्रीज मे उपस्तिथि हैँ वो सीधे जुड़ सकता हैँ/ देश और विदेश के कायस्थ समाज के कई उद्योगपति और बिजनेस आइकन इस संस्था के संरक्षक बने हैँ / इस आयोजन मे युवा, महिला, व्यवसाईं, सामाजिक, राजनैतिक, खेल, पत्रकारिता,शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, कला, विज्ञान, क़ृषि, अधिवक्ता /विधि क्षेत्र- क्षेत्र के दिग्गज हस्तियाँ भाग लेंगी / तीन दिवसीय इस आयोजन मे 18 सत्रों मे कुल पंजीकृत दस हजार से अधिक कायस्थ बिजनेस डिलीगेट बुलाये जा रहे हैँ /इस आयोजन में पांच हजार से अधिक कायस्थ समाज के व्यापार से जुड़े लोग अपने संस्था का स्टाल और प्रदर्शनी लगाएंगे / हर सत्र मे अलग अलग बिजनेश सत्र होंगे / आयोजन मे तीनो दिन रंगारंग संस्कृतिक संध्या भी रखी गई हैं /इस आयोजन मे देश और विदेश के कई राजनीतिक हस्तियों, फ़िल्म, बिजनेश, कला, साहित्य, सेवा, पत्रकारिता, अधिवक्ता, शिक्षा क्षेत्र, चिकित्सा, विज्ञान, आईटी समेत कई विषयो के दिग्गज हस्तिया इस आयोजन मे जुड़ेगी /यह अपने तरह का पहला आयोजन होने जा रहा है /तीन दिवसीय इस आयोजन मे तीन लाख से अधिक कायस्थ बंधु इस आयोजन से जुड़ेंगे/

इस बड़े आयोजन हेतु 21 सदस्य टीम बनाई गई हैं जिसमे चित्रांश चैबर आफ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ (सीसीसीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव (कार्यक्रम संयोजक) , कैप्टन प्रभाँशु श्रीवास्तव (रिटायर्ड आई ए एस) , गोरखपुर महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव (कार्यक्रम संरक्षक), डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव (संरक्षक), डॉक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार सक्सेना, श्री पी सी एल श्रीवास्तव (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष- सीसीसीआई ), श्री संजीव दयाल, डॉक्टर दिव्यांशु श्रीवास्तव, संजय कुमार, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव (राज्य महिला आयोग सदस्य ), श्री सुनील कुमार निगम, श्री संजय मणि मोहन सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव, डॉक्टर सौरभ कांत, देश दीपक श्रीवास्तव, डॉक्टर नमिता राकेश जी, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव , श्री सूरज श्रीवास्तव, श्री राकेश श्रीवास्तव को शामिल किया गया हैं /

For Support —

CHITRANSH CHAMBER OF COMMERCE AND INDUSTRY BANK DETAILS

SBI बैंक

अकाउंट 020525484430

Name – Chitransh Chamber of Commerce and Industry

IFSC Code — SBIN0005222 , Noida

Current Account

Contact — For Join Chitransh Chamber of Commerce and Industry — Mobile =91-9559121000 , 6392963216 , Email Id — president@ccci.global , ceo@ccci.global

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *