कायस्थ समाज को योगी सरकार पर भरोसा रखना होगा —कायस्थ समाज को सपा और कांग्रेस सरीखी पार्टीयो के बहकावे से बचना होगा -कायस्थ समाज धर्य रखे — मनीष श्रीवास्तव -राष्ट्रीय संयोजक -अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पंजी 2150 नई दिल्ली

डॉक्टर स्म्पूर्णानन्द स्पोर्ट स्टेडियम के विषय में आज दिन भर चल रहे सोसल मीडिया पड़ताल में कायस्थ डॉट न्यूज़ ने आज पाया कि —इस स्टेडियम के विषय पर यह प्रधानमंत्री मोदी जी की 18 June 2024 का एक्स पर किया पोस्ट है इसमें साफ़ साफ़ है कि स्टेडियम और स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स दोनों के बारे में है – चूँकि स्टेडियम का नाम डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट स्टेडियम हो सकता है और काशी /वाराणसी स्पोर्ट काम्प्लेक्श —शायद यह दोनों अलग अलग है —शायद यह भी हो सकता है स्टेडियम पूरा नहीं हुआ हो तो सिर्फ़ स्पोर्ट कोम्पलेक्स का उदघाटन हुआ हो –
अब विषय पर सिर्फ़ प्रशासन ही कुछ कह सकता है —
लेकिन हमारे समझ से यही बात ज़्यादा उपयुक्त दिखती है —

****लेकिन जिस तरह से आज सपा और कांग्रेस ने इस विषय को लपका यह साबित करता है कि इस विषय से ये लोग फ़ायदा लेना चाहते है – और सबसे हद तो तब हो गई सपा और कॉंग्रसी विचारधारा वाले मैनपुरी से पंजीकृत अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पंजी 5680 (जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुबोध कांत सहाय जी देश के प्रधानमंत्री मोदी जी पर कई बार अभद्र टिप्पणी करते रहे है और इसी संस्था पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यसम्पति विभाग ने साढ़े छह करोड़ के बकाये की नोटिस जो सरकारी ऑफिस क़ब्ज़ा करने को लेकर है दिया है ) के कई पदाधिकारी आज एकाएक काशी में दिखाई दिये इसका अर्थ है की सपा और कॉंग्रसी विचारधारा की कठपुतली वाला यह संगठन बिना पूरा बात सुने जल्दीबाज़ी में योगी सरकार के ख़िलाफ़ अपनी चिर परिचित आंदाज में अपना विरोध शुरू किया / हद तो तब हो जाती है कि इसी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिसका पंजी 5680 मैनपुरी के दूसरे और तीसरे गुट भी अपने अपने लेटर पैड पर ज़िला प्रशासन को पत्र लिखता है —अब एक ही संस्था और एक ही पंजीकरण के कैसे २-३राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकते है —इनसभी का काम सिर्फ़ सोशल मीडिया पर योगी सरकार और मोदी सरकार के विरोध में उल्टा सुलटा लिखना और विरोध दर्ज करना भर है और अपने एक ही पते और पंजीकरण संख्या के मैनपुरी संगठन के लेटर पैड को फ़्लोट करने का ही कार्य है /

सूत्र बताते है कि ऐसे में कायस्थ समाज को बरगलाने का काम कुछ ऐसे भाजपा से जुड़े हुए कायस्थ नेता भी कर रहे है जिनको पार्टी ने हाशिये पर रखा हुआ होगा —

फ़ोटो — प्रदेश रत्न डॉक्टर संपूर्णानंद जी

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का यह एक्स पर दिया पोस्ट है जिससे कुछ हद तक स्पोर्ट स्टेडियम और स्पोर्ट कंप्लेक्श अलग अलग होना समझ आता है -अब इस विषय पर बारीकी से सिर्फ़ वाराणसी का प्रशासन और प्रदेश सरकार से जुड़े लोग ही उत्तर दे सकते है /

***कायस्थ समाज से अपील विपक्षी सपा और कांग्रेसी पार्टियो के बहकावे से भी सावधान रहे — मोदी सरकार और योगी सरकार कायस्थ समाज के साथ थी और रहेगी — कायस्थ समाज धर्य रखे — हमारे संगठन का प्रतिनिधिमण्डल जल्दी ही इस विषय पर यूपी सरकार से मिलेगा और अपनी रिपोर्ट कायस्थ समाज को देगा —साथ ही कायस्थ समाज को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस से बचकर रहना होगा क्योंकि एकतरफ़ जहां कांग्रेस ने नेताजी सुभाष चंद बोस, राजेंद्र बाबू,लाल बहादुर शास्त्री ,जय प्रकाश नारायण सरीखी कई महापुरुषों का शोषण किया इतिहास के पन्ने में हर बात लिखी हुई है की कायस्थ समाज का सोषण कांग्रेस ने किया और समाजवादी पार्टी जो आजकल कायस्थ समाज की रहनुमाई करने का प्रयास कर रही है इसी सपा सरकारो में हज़ारो लाखों कायस्थ समाज के लोगो का अपनी ज़मीन से हाथ धोना हुआ और सैकडो कायस्थ भइयो को अपनी जान देना पड़ा है / कई मामले है —इसलिए सपा सुप्रीमो से अपील की आप कायस्थ समाज के रहनुमा मत बने —कायस्थ और हिंदुत्व एक दूसरे का पूरक है —हमारा संपूर्ण कायस्थ समाज पूरी दिल से मोदी सरकार और योगी सरकार के साथ था,है और रहेगा— मनीष श्रीवास्तव राष्ट्रीय संयोजक -अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पंजी 2150 नई दिल्ली मोबाइल 9559121000

One thought on “कायस्थ समाज को योगी सरकार पर भरोसा रखना होगा —कायस्थ समाज को सपा और कांग्रेस सरीखी पार्टीयो के बहकावे से बचना होगा -कायस्थ समाज धर्य रखे — मनीष श्रीवास्तव -राष्ट्रीय संयोजक -अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पंजी 2150 नई दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *