माननीय रविन्द्र किशोर सिन्हा जी के स्वास्थ संबंधी सूचना
25 जनवरी, 2025
डॉक्टरों की टीम ने और विशेषज्ञयों की सेकंड ओपिनियन के बाद, ये स्पष्ट है की ब्रेन हेमरेज बड़ा था। ब्लीडिंग भी अधिक हुई है।
साहब अभी होश में नहीं आए हैं। आईसीयू में वेंटीलेटर पर हैं। ब्रेन में जो ब्लीडिंग हुई है, उसे निकालने के लिए इलाज जारी है। उन्हें नींद की दवा भी, ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के अनुसार डॉक्टरों द्वारा दी जा रही है ताकि ब्रेन पर अधिक ज़ोर ना पड़े। बाक़ी वाइटल पैरामीटर अभी ठीक हैं। इन्फेक्शन बचाने के लिए, भेंट-मुलाकात के लिए मना किया है।
न्यूरो डॉक्टर बताते हैं की इसमें समय लगेगा पर ऐसी स्तिथि से भी, लोग ठीक होकर आते हैं।
ऐसे कठिन समय में, आप सभी की प्रार्थना, पूजा पाठ और मंगल कामना से ईश्वर का आशीर्वाद रूपी कवच उन्हें मिलेगा ऐसा हम सभी को विश्वास है।
अस्पताल में और डॉक्टरों के पास आने जाने पर समय जा रहा है, इस कारणवश परिवार के लोग, आपके काल, मेसेज को ठीक से अटेंड नहीं कर पर रहे हैं, इसके लिए क्षमा करियेगा 🙏🏻
ऋतुराज सिन्हा
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पंजी 2150 नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक/राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव जी ने –“समस्त कायस्थ बंधु से कायस्थ शिरोमणि श्री आर के सिन्हा जी के जल्दी स्वास्थ लाभ हेतु प्रार्थना करने की अपील की हैँ!हमें पूर्ण आशा और विश्वास हैँ कि मेरे ग्रुरु आदरणीय आर के सिन्हा जी जल्दी स्वास्थ्य लाभ लेकर पुनः सामाजिक और देश की सेवा मे लग जायेगे /श्री आर के सिन्हा जी जीवट और मजबूत शख्शियत है /कायस्थ समाज किसी भी अफवाह से बचे / सिर्फ आदरणीय आर के सिन्हा जी के परिवार के ही स्वास्थ्य अपडेट को माने और आदरणीय सिन्हा जी के स्वास्थ्य हेतु भगवान से जल्दी लाभ क़ी कामना करें /“