चित्रांशी नमिता राकेश जी (सुप्रसिद्ध साहित्यकार ) को “राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा” – **अखिल भारतीय कायस्थ महासभा** पंजी 2150 नई दिल्ली के रूप मे मनोनयन “राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव जी ” और ” राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन प्रभाँशु श्रीवास्तव जी (पूर्व आई ए एस ) ” नें किया है / यह मनोनयन दो साल के लिए किया गया हैँ, और तत्काल प्रभाव से लागू होगा /”
चित्रांशी नमिता राकेश जी (सुप्रसिद्ध साहित्यकार ) को “राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा” बनने पर “अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ” पंजी 2150 नई दिल्ली के “राष्ट्रीय अध्यक्ष” –चित्रांश कैप्टन प्रभाँशु श्रीवास्तव जी (पूर्व वरिष्ठ आई.ए.एस), राष्ट्रीय संरक्षक – डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, ;राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष -श्री मनोज सक्सेना, श्री सुनील निगम, श्री संजय श्रीवास्तव,श्री कुलदीप कुमार सिन्हा, श्री अनिल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव –चित्रांशी श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव जी, श्री मनोज श्रीवास्तव जी (करावल नगर, दिल्ली ), पंकज श्रीवास्तव हैप्पी जी:, डॉक्टर दिव्यांशु श्रीवास्तव (राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ) श्री सुरेश चंद श्रीवास्तव (गाजीपुर ) वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष – प्रदीप कुमार सिन्हा जी ,राजीव श्रीवास्तव ,“चित्रांश मणि शंकर सिन्हा जी,डॉक्टर जयेश नारायन भानु जी (जयपुर ),चित्रांश सौरभ आस्थाना जी (गुरुग्राम ) ,राकेश चंद्र श्रीवास्तव (बहराइच ), अंशु सक्सेना, अशोक कुमार श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, अजय सिन्हा,राष्ट्रीय सचिव- चित्रांश अभिषेक वर्मा जी (रायपुर ) पूर्वी यूपी प्रदेश अध्यक्ष -डॉक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर लतेंद्र श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री पूर्वी यूपी, पश्चिमी यूपी अध्यक्ष – संजीव दयाल सक्सेना, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अमित, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार जी समेत अन्य लोगो ने बधाई ज्ञापित की हैँ /

चित्रांशी नमिता राकेश जी


नाम। नमिता राकेश
शिक्षा- दो विश्व में एम ए. (अंग्रेजी एवम इतिहास) बी एड, पत्रकारिता में पी जी डिप्लोमा , शोध कार्य
भाषा ज्ञान -हिंदी अंग्रेज़ी, पंजाबी, उर्दू व संस्कृत
सम्प्रति- भारत सरकार, नई दिल्ली में ग्रुप ए राजपत्रित अधिकारी (सेवानिवृत) 35 वर्षों की नियमित सरकारी सेवा
प्रकाशित पुस्तकें- हिंदी, पंजाबी,,उर्दु में कविता ग़ज़ल, हाइकु की अनेक पुस्तकें प्रकाशित, दर्जनों काव्य/ग़ज़ल/लघु कथा/ दोहा/हाइकु संग्रह प्रकाशित,
देश विदेश में कविता, गजल, संस्मरण, लघुकथा, हाइकु ,लेख प्रकाशित
अंतर्राष्ट्रीय उपन्यास ई- लेखन में भारत का प्रतिनिधित्व, उर्दू काउंसिल,दिल्ली द्वारा स्पॉन्सर उर्दु में ग़ज़ल संग्रह प्रकाशित, विश्व की अनेक पत्र- पत्रिकाओं में साक्षात्कार एवं रचनाएं प्रकाशित
शिकागो से लघुकथा संकलन , काव्य संकलन प्रकाशित
संपादन- अनेक वर्षों तक ‘परिक्रमा’ पत्रिका का संपादन, आगरा से प्रकाशित ‘हिचकी’ पत्रिका की सलाहकार संपादक का दायित्व
शोध कार्य- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एम ए के छात्र द्वारा ‘नमिता राकेश के कृतित्व एवम व्यक्तित्व पर शोध कार्य संपन्न
विशेष-
1 CISF के स्वर्ण जयन्ती वर्ष पर बनी डाक्यूमेंट्री के लिए स्क्रिप्ट लेखन जिसे महा नायक श्री अमिताभ बच्चन ने अपना स्वर दिया और इस लेखन के लिए महानिदेशक cisf द्वारा *प्रशस्ति पत्र दिया गया,
2 आयकर विभाग के लिए काव्यात्मक विज्ञापन का लेखन जिसके लिए निदेशक, आयकर द्वारा प्रशस्ति पत्र और कैश अवॉर्ड दिया गया,
3 संसदीय राजभाषा समिति के अनेक सफल निरीक्षण के लिए महानिदेशक का प्रशस्ति पत्र
अभिनय- अनेक अंतरराष्ट्रीय हिंदी/ पंजाबी एवं संस्कृत के नाटकों में अभिनय एवं अंतर राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरुस्कार, कन्या भ्रूण हत्या पर बनी लघु फिल्म में अभिनय, चौकसी, माता रानी एवं अन्य बहुत सी लघु फिल्मों में अभिनय
वक्ता – बतौर वक्ता देश विदेश के अनेक सरकारी/ गैर सरकारी सम्मेलनो ,संगोष्ठियों, कार्यशालायों में सक्रिय सहभागिता एवं सम्मान
टी वी/ रेडियो प्रसारण- देशभर के सरकारी/ ग़ैर सरकारी चैनलों में हिंदी/उर्दू/ पंजाबी में काव्य पाठ/ कहानी पाठ / ग़ज़ल पाठ
मन संचालन- अनेक वर्षों से टीवी/ रेडियो / लाइव मंचों पर साहित्यिक/सांस्कृतिक/ सामाजिक कार्यक्रमों का कुशल संचालन
स्पोर्ट्स- कॉलेज, कार्यालयऔर सोसाइटी के टेबल टेनिस के अनेक एकल/ डबल टूर्नामेंट्स में पुरस्कार
विदेश यात्राएं
मॉरिशस में 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में भारत सरकार द्वारा नामित एवं कार्यालय की ओर से सक्रिय सहभागिता
भूटान में इंडो भूटान साहित्य समान एवं सांस्कृतिक संध्या व सम्मान समारोह का भूटान में संचालन
सिंगापुर व मलेशिया एवं थाईलैंड की साहित्यिक यात्राएं
सम्मान
1 नेपाल में परिकल्पना ब्लॉगर सम्मान,
2 साहित्यकार संसद विद्यावाचस्पति( डॉक्टरेट) की मानस उपाधि
3 केंद्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा महादेवी वर्मा सम्मान,
4 संसद भवन में श्रीमान मुरली मनोहर जोशी जी द्वारा राजभाषा गौरव सम्मान, 50पटना में केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद जी द्वारा लेखक सम्मान,
5 वरिष्ठ साहित्यकार श्री नरेंद्र कोहली जी द्वारा राष्ट्रीय शिखर सम्मान,
6 हरियाणा के मंत्री द्वारा वुमन अचीवर्स अवॉर्ड
7 राष्ट्रीय स्त्री शक्ति सम्मान, ग्लोबल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
8 देश के अनेक राज्यों से प्रतिष्ठित पुरस्कार एवं सम्मान
पुस्तक सम्मान विशेष
1 हरियाणा उर्दू अकादमी से शिक्षा मंत्री एवं राज्यपाल द्वारा उर्दू में छपी गजल की किताब को राज्य स्तरीय पुस्तक सम्मान
2 उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू गजल की किताब पर पुस्तक सम्मान
3 हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा श्रेष्ठ महिला रचनाकार राज्य स्तरीय सम्मान
4 मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा मेरी किताब को अखिल भारतीय पुरस्कार घोषित हुआ है
चित्रांश सेवा….. संस्थापक अध्यक्ष , कायस्थ सभा फरीदाबाद के नाते MEET YOUR Doctor, Plantation project, Donation camp , होली मिलन , वार्षिक समारोह, प्याऊ कैंप, दिवाली मिलन समारोह, बच्चों का टेलेंट शो, कार्यकारी बैठकें इत्यादि प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक किए
वेद वन, War Memorial, Amrit Udyan President म्यूजियम, का सफल संचालन और आयोजन किया