Big Breaking — कायस्थ समाज के अपने पहले अंतराष्ट्रीय बिजनेश चैबर – चित्रांश चैबर आफ कार्मश एंड इंडस्ट्रीज (CCCI ) के बारे मे जाने विस्तार से

चित्रांश चैबर आफ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ , भारत का एकमात्र पंजीकृत अंतराष्ट्रीय स्वरूप वाला बिजनेश चैबर हैँ , इसके संस्थापक अध्यक्ष- मनीष श्रीवास्तव जी हैँ /

मनीष श्रीवास्तव जी -कायस्थ समाज के एकमात्र राष्ट्रीय स्वरूप वाले पंजीकृत संगठन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पंजी 2150 नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक भी हैँ, इस संगठन मे राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी भी राजनीतिक दल का प्राथमिक सदस्य नहीं हो सकता हैँ, कोई चुनाव नहीं लड़ सकता हैँ, अधिकतम उम्र 65साल हैँ /

चित्रांश चैबर आफ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ (CCCI ) —–फिक्की, असोचेम क़ी ही तरह बिजनेस चैबर हैँ, इसकी नेपाल, यूएस, ब्रिटेन, जापान, सिंगापूर, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफ्रीका, श्री लंका, थाईलैंड, अफ्रीका, यूरोप समेत अन्य देशो मे अपनी रहने वाले कायस्थ बंधुवो जिनका – बिजनेश, सर्विस या इंडिस्ट्रीज मे उपस्तिथि हैँ वो सीधे जुड़ सकता हैँ/

*चित्रांश चैबर आफ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़, कायस्थ समाज के खासकर युवा वर्ग और छात्रों के बीच कायस्थ प्रतिभा बैंक के द्वारा एक ब्यापक पहचान बनाई हैँ, नये युवा बर्ग बिजनेश और इंडस्ट्रीज मे आगे आये इसके लिए कई योजना पर कार्य कर रही हैँ /

देश और विदेश के कायस्थ समाज के कई उद्योगपति और बिजनेस आइकन इस संस्था के संरक्षक बने हैँ /

इस संस्था द्वारा प्रथम–“विश्व कायस्थ ब्यापार महा-समागम” –“वर्ल्ड कायस्थ बिजनेश कांन्क्लेव 2025” का 3 दिवसीय आयोजन -गोरखपुर उत्तर प्रदेश मे 5-6-7 Sept 2025 को **Hotel Courtyard by Marriott , गोरखपुर,UP मे किया जा रहा हैँ / आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पंजी 2150 नई दिल्ली और चित्रांश चैबर आफ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ के संयुक्त तत्वाधान मे होगा / “चित्रांश चैबर आफ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष – मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि — गोरखपुर उत्तर प्रदेश में प्रथम — “वर्ल्ड कायस्थ बिजनेश कांन्क्लेव” के आयोजन भारत के सभी प्रान्त, नेपाल, अमेरिका, ब्रिटेन,सिंगापूर, जापान, यूरोप समेत कई देशो के कायस्थ बंधु इस आयोजन मे हिस्सा लेंगे / आयोजन के मुख्य संरक्षक के रूप गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव जी होंगे / इस आयोजन मे युवा, महिला, व्यवसाईं, सामाजिक, राजनैतिक, खेल, पत्रकारिता,शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, कला, विज्ञान, क़ृषि, अधिवक्ता /विधि क्षेत्र- क्षेत्र के दिग्गज हस्तियाँ भाग लेंगी / तीन दिवसीय इस आयोजन मे 18 सत्रों मे कुल 7500 से अधिक कायस्थ बिजनेस डिलीगेट बुलाये जा रहे हैँ /इस आयोजन में पांच हजार से अधिक कायस्थ समाज के व्यापार से जुड़े लोग अपने संस्था का स्टाल और प्रदर्शनी लगाएंगे / हर सत्र मे अलग अलग बिजनेश सत्र होंगे /इस आयोजन मे देश और विदेश के कई राजनीतिक हस्तियों, फ़िल्म, बिजनेश, कला, साहित्य, सेवा, पत्रकारिता, अधिवक्ता, शिक्षा क्षेत्र, चिकित्सा, विज्ञान, आईटी समेत कई विषयो के दिग्गज हस्तिया इस आयोजन मे जुड़ेगी / आयोजन हेतु ऑटोमटेड फॉर्म जल्दी शुरू किया जायेगा / यह अपने तरह का पहला आयोजन होने जा रहा है /

cccibharat@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *