अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पंजी 2150 नई दिल्ली और चित्रांश चैंबर ऑफ़ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ के द्वारा ग़ाज़ियाबाद में 28 सितंबर से 2अक्टूबर को कायस्थ कांक्लेव का आयोजन किया गया/
आयोजन में २१सत्रों में देश और विदेश के कई महत्वपूर्ण हस्तियाँ शामिल हुई /
कायस्थ कांक्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश में केबिनेट मंत्री डॉक्टर अरुण सक्सेना जी ने -‘कायस्थ समाज को आगे बढ़कर एक दूसरे का हाथ थामने हेतु जुड़ने को कहा और कायस्थ समाज का पहले बिज़नेस चैम्बर को अपनी बधाई दी / उन्होंने ने कायस्थ स्वाभिमान महा यात्रा हेतु सभी कायस्थ बंधु को एक जुट होकर आके आने को कहा /‘
कायस्थ कांक्लेव के आयोजक मनीष श्रीवास्तव ने बताया- यह आयोजन कायस्थ समाज को एक दूसरे से जुड़ने हेतु और प्रेरित करने के लिए किया गया है /पाँच दिन के इस आयोजन में प्रत्यक्ष रूप से क़रीब तीन हज़ार से अधिक और अप्रत्यक्ष रूप से पंद्रह हज़ार से अधिक कायस्थ बंधु इस आयोजन से जुड़े / चित्रांश चैंबर ऑफ़ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ भारत का एकमात्र बिज़नेस चैम्बर जल्दी बड़े अभियान की शुरुवात करेगी / जिसमें युवा को जॉब, शादी विवाह सम्मेलन, बिजनेश कार्यशाला, राजनीतिक कार्यशाला, प्रतिभावो को आगे लाना, क़ानूनी मदद, चिकित्सा सेवा से लेकर अन्य कई सामाजिक आंदोलन शुरू करेगी।
कायस्थ कांक्लेव में मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री विश्वास सारंग जी का अंतिम सत्र में एक ओजस्वी भाषण हुआ ।
पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा जी ने कायस्थ समाज को बिजनेश में जुड़ने हेतु आगे आने को और सबको चित्रांश चैम्बर ऑफ़ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज से जुड़ने का आवाहन किया /
गोरखपुर से महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव जी ने युवा वर्ग को ख़ासकर बिजनेश हेतु आगे आने की सलाह दी और इसके लिए समर्थन भी दिया । उन्होंने पूर्वांचल में चित्रांश चैम्बर ऑफ़ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ को आगे आकर ग्राम के कायस्थ समाज को आगे लाने हेतु आग्रह किया ।
आयोजन में भोपाल के पूर्व लोकसभा सदस्य श्री आलोक श्रीवास्तव संजर जी , डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव जी आईआरएस, श्री मनोज श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पंजी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनोज सक्सेना, श्री संजय श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती अनिता श्रीवास्तव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय मणि मोहन, राष्ट्रीय महासचिव राजेश श्रीवास्तव बच्चा , कायस्थ प्रतिनिधि संस्था भोपाल के श्री वेद आशीष जी , श्री अनुराग श्रीवास्तव , श्री विशाल श्रीवास्तव , श्री अभिषेक श्रीवास्तव , श्री विवेक माथुर, श्री अनुज कुलश्रेष्ठ, श्री संजीव कुलश्रेष्ठ , श्री अभय कुमार ,श्री अतुल कुमार सक्सेना, श्री मयंक सक्सेना ,श्री सुनील निगम, श्री दुर्गा वर्मा, श्री पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, श्री राकेश श्रीवास्तव समेत सैकडो संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए /
नेपाल के प्रख्यात उद्योगपति श्री अरुण कुमार कर्ण जी को नेपाल राष्ट्र का चित्रांश चैम्बर ऑफ़ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया /
चित्रांश चैम्बर ऑफ़ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक के रूप में प्रमुख उद्योगपति और भारत में आईटी कंपनी के शुरुआती दौर को शुरू करने वाले नॉस्काम के अध्यक्ष रहे , पद्मश्री सौरभ श्रीवास्तव जी को बनाया गया है /
देश और विदेश के क़रीब 111 प्रमुख कायस्थ समाज से जुड़े उद्योगपति ३नवम्बर को राजधानी दिल्ली एनसीआरए में चित्रांश चैम्बर ऑफ़ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ के कॉर्पोरेट ऑफिस की शुरुआत करेंगे / चित्रांश चैम्बर ऑफ़ कामर्श एंड इंडस्ट्रीज़ आने वाले दिनों में कायस्थ समाज की सामाजिक और राजनीतिक दशा बदलने का काम करेगी/